Thursday, 20 February 2014

बहुत कठिन था بہت کٹھن تھا







٭٭٭٭٭

बहुत कठिन थामगर सर ये मरहला तो हुआ.

तेरे बग़ैर भी जीने का हौसला तो हुआ.

ये और बात कि नेज़ों पे सर हमारे थे,
थमा हुआ था जो कल तक वो कर्बला तो हुआ.

इक ऐसा दौरजहाँ प्यार है गुनाहे-अज़ीम,
ये इक गुनाह भी हमसे अगर हुआ तो हुआ.

 *

सरों कि फ़स्ल सभी मौसमों में काटी गई,
हमारे खूं से ही गुलशन हरा भरा तो हुआ.

*

सियाह रात किसी तरह से कटी तो सही

सहर का रंग ज़रा सा ही, रोनुमा तो हुआ


****


फ़रीद क़मर
٭٭٭٭٭

No comments:

Post a Comment